लाफिंग बुद्धा कौन थे? Story of Laughing Buddha in Hindi

Story of Laughing Buddha in Hindi

Story of Laughing Buddha in Hindi, लाफिंग बुद्धा कौन थे? लाफिंग बुद्धा को शुभ क्यों माना जाता है? लाफिंग बुद्धा से जुड़ी कुछ रोचक किंवदंतियाँ, किस तरह के लाफिंग बुद्धा को घर में रखना चाहिए? लाफिंग बुद्धा को रखने के लिए सावधानियाँ,

आज कल बहुत सारे घरों में लाफिंग बुद्धा की मूर्ति पायी जाती है। लोग इसे एक दूसरे को गिफ्ट के रूप में देना भी पसंद करते है, लेकिन क्या आप जानते है ये लाफिंग बुद्धा कौन है?

Story of Laughing Buddha in Hindi | लाफिंग बुद्धा कौन थे?

जिस तरह हिन्दुस्तान में वास्तुशास्त्र है वैसे चीन में फेंगशुई को माना जाता है। महात्मा बुद्ध के बहुत सारे शिष्य थे और दूर दूर से लोग उनसे दीक्षा प्राप्त करने आते थे। वैसेही जापान के एक होतेई गौतम बुद्ध के पास ज्ञान प्राप्त करने के लिए आये, और उनके शिष्य बने। वो कई समय तक गौतम बुध्द द्वारा बताये गए मार्ग पर चले, और जब उन्हें आत्मज्ञान की प्राप्ति हुयी तब वो जोर जोर से हसने लगे।

उसके बाद उनके जीवन का एकमात्र उद्देश्य बना लोगों को हसाना और सुखी बनाना। होतेई जहा भी जाते थे वहा लोगों को हसाते रहते थे। लोग उनके साथ काफी खुश रहते थे, इसलिए जापान में उन्हें लोग हसता हुआ बुद्धा या लाफिंग बुद्धा (Laughing Buddha) के नाम से बुलाने लगे। धीरे धीरे उनके अनुयायियों की संख्या बढ़ती गयी और Laughing Buddha एक देश से दूसरे देश और पूरी दुनिया में प्रचलित हुए।

चीन के मान्यता के अनुसार Laughing Buddha एक चीनी देवता है। चीन में इन्हे पुताई के नाम से जाना जाता है। वो एक भिक्षुक थे और उन्हें घूमना फिरना अत्याधिक पसंद था। वो जहा भी जाते वहा अपना बड़ा पेट और बड़ा सा शरीर लेके लोगों को खूब हसाया करते थे। तब से लोग उन्हें देवताओं की तरह मानाने लगे। क्योंकि उनके आते ही लोगों के कष्ट दूर हो जाते थे और लोग प्रसन्न हो जाते थे। ये थी लाफिंग बुद्धा के जन्म के पीछे की कहानी।

लाफिंग बुद्धा को शुभ क्यों माना जाता है?

फेंगशुई शास्त्र के अनुसार घर में लाफिंग बुद्धा रखना शुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि लाफिंग बुद्धा को घर में रखने से हमारे घर में हमेशा सुख-शांति बनी रहती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। घर में लाफिंग बुद्धा रखने से हमें सफलता मिलती है और हमारी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। मान्यता है कि घर में रखे लाफिंग बुद्धा परिवार पर कोई विपदा नहीं आने देते।

लाफिंग बुद्धा कई प्रकार के होते हैं। अलग-अलग प्रकार के लाफिंग बुद्धा की अलग-अलग कहानियां हैं। ऐसा कहा जाता है कि जिस लाफिंग बुद्धा के हाथ ऊपर होते हैं वहां तरक्की होती है। लेटे हुए लाफिंग बुद्धा से किस्मत खुलती और हाथ में पोटली लिए हुए लाफिंग बुद्धा धन की कमी को दूर करते हैं। जिस लाफिंग बुद्धा के हाथ में थैला होता है वह व्यापार के लिए शुभ माने जाते हैं।

लाफिंग बुद्धा से जुड़ी कुछ रोचक किंवदंतियाँ

  • एक बार लाफिंग बुद्धा एक गरीब व्यक्ति को देखकर बहुत निराश हुए थे। यह पहली बार था जब सभी ने लाफिंग बुद्धा के चेहरे पर मुस्कान की जगह उदासी देखी थी।
  • कुछ बच्चे उनका निराश चेहरा देखकर उनके पेट में गुदगुदी करने लगे तो वह हँसने लगे। पहली निराशा के बाद लाफिंग बुद्धा के चेहरे की मुस्कान लोगों के बीच इस कदर फैली कि लोगों के घरों में धन बरसने लगा।
  • इस घटना के पीछे का तर्क यह है कि, चूंकि लाफिंग बुद्धा एक दिव्य संत थे, भगवान उनकी हंसी देखकर प्रसन्न हुए और आशीर्वाद के रूप में लोगों के घरों पर धन की वर्षा की।
  • धन की वर्षा की घटना के बाद इस किंवदंती ने जोर पकड़ लिया कि अगर लाफिंग बुद्धा की मूर्ति घर में रखी जाए तो इससे न सिर्फ घर में धन आएगा बल्कि सकारात्मकता भी फैलेगी और फिर इसी वजह से फेंगशुई में लाफिंग बुद्धा को महत्वपूर्ण माना जाने लगा।

किस तरह के लाफिंग बुद्धा को घर में रखना चाहिए?

Laughing Buddha Story in Hindi

Laughing Buddha को घर के मुख्य द्वार के पास रखना चाहिए, ताकि घर में प्रवेश करनेवाले व्यक्ति को वो अवश्य दिखाई दे। घर में खुशहाली और समृद्धि बनाये रखने के लिए हसते हुए बुद्धा की प्रतिमा रखनी चाहिए। प्रतिमा को ऐसे रखे जैसे वो घर में प्रवेश करनेवाले व्यक्ति को देख रहे हो।

घर में धन मि वृद्धि के लिए ऐसे बुद्धा की प्रतिमा रखनी चाहिए जिनके पास थैला हो और वो हंस रहे हो, लेकिन इस बात का भी ध्यान रखे की Laughing Buddha के पीठ पर जो थैला है वो खली ना हो। वो भरा हुआ हो। ऐसी प्रतिमा रखने से घर में धन की बढ़ोतरी होती है। इस मूर्ति का मुख घर के मुख्य द्वार की ओर होना चाहिए। इसे नयी आमदनी का रास्ता खुलता है।

अगर आपका भाग्य पक्ष कमजोर है, तो आप दोनों हाथों में कमंडल उठाये हुए Laughing Buddha की मूर्ति अपने घर में रखें। जिन्हे निर्णय लेने में परेशानी होती है, या जिनकी निर्णय लेने की क्षमता कम होती है उन्हें धातु की मूर्ति अपने घर में या अपने ऑफिस में रखनी चाहिए। इससे आपकी Decision Making Power बढ़ेगी।

घर में सुख शांति बनाये रखने के लिए ध्यान मुद्रा में बैठे हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति रखना चाहिए। ऐसी मूर्ति रखने से घर का माहौल शांतिपूर्ण बना रहता है।

ऑफिस के लिए आपको नाव में बैठे Laughing Buddha की मूर्ति रखनी चाहिए। इस मूर्ति आप जहा भी रखेंगे बस इस बात का ध्यान रखना है, की ये मूर्ति का मुख इस दिशा में हो की ऐसा लगे, ये नाव ऑफिस के अंदर आ रही है।

अगर आपको किसी को लाफिंग बुद्धा Gift में देना है, तो आपको लेटे हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति Gift में देनी चाहिए। ये देनेवाले और लेनेवाले दोनों को भी लाभकारी होता है और दोनों को ही समृद्धि की ओर ले जाता है।

लाफिंग बुद्धा को रखने के लिए सावधानियाँ:

  • लाफिंग बुद्धा को आप कही भी रख सकते है, बस आपको इसे डायरेक्ट जमीन पर नहीं रखना है। इसे जमीन से 3-4 फ़ीट ऊपर या आलमारी के ऊपर रखे।
  • लाफिंग बुद्धा को आप उसी तरह पूजनीय स्थान दे, जैसे आप भगवान् को देते है।
  • आप इसे अपने Guest Room में भी रख सकते है। जिसे आनेवाले लोगों की नजर इनके ऊपर पड़े।
  • कहा जाता है की आपको लाफिंग बुद्धा Gift में मिला हो या फिर आप किसी को लाफिंग बुद्धा Gift में दे रहे हो तो इसका प्रभाव अधिक तीव्र गति से होता है।

अब आप भी आपके परेशानियों, और इच्छाओं के अनुसार कौनसा Laughing Buddha आपकी आवश्यकता है इसे आप चुन सकते हो, उसका फायदा उठा सकते हो और उसे अपने घर में रखकर अपने इच्छाओं की पूर्ति कर सकते हो।

लाफिंग बुद्धा कौन सा शुभ होता है?

ऐसा माना जाता है कि हंसते हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति सभी मूर्तियों में सबसे शुभ होती है। इसे घर या दुकान में रखने से सुख-समृद्धि आती है।

क्या लाफिंग बुद्धा घर के लिए अच्छा है?

लाफिंग बुद्धा की मूर्तियों को शुभ माना जाता है और इन्हें सकारात्मक ऊर्जा और सौभाग्य के लिए अक्सर घरों, कार्यालयों, होटलों और रेस्तरां में रखा जाता है।

लाफिंग बुद्धा कितने प्रकार के होते हैं?

विभिन्न मुद्राओं और गतिविधियों के अनुसार लाफिंग बुद्धा 12 प्रकार के होते हैं। खास बात यह है कि सभी अलग-अलग बुद्धा अलग-अलग मान्यताओं के साथ अलग-अलग इच्छाओं की पूर्ति करते हैं।

Leave a Comment